बिहार

RSS प्रमुख के बयान से बवाल,क्या नीतीश अब नहीं बनेंगे CM,पीएम मोदी की की है योजना?

बिहार,बिहार

RSS प्रमुख के बयान से बवाल,क्या नीतीश अब नहीं बनेंगे CM,पीएम मोदी की की है योजना?

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर एकबार ये सवाल फिर से बड़ा हो गया है कि क्या चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेगें.मोहन भागवत ने कहा है कि 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद लोगों को दूसरों को भी काम करने का मौका देना चाहिए. नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि 75 साल पूरा होने पर किसी भी नेता को जब शॉल ओढ़ाई जाती है तो इसका एक मतलब है. ये मतलब यह है कि उनकी उम्र हो चुकी है. आप को बाकियों को मौका देना चाहिए.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे. नरेद्र मोदी जब वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बने थे तब कई भाजपा नेताओं को इसलिए मंत्री नहीं बनाया था क्योंकि वे 75 साल के हो गए थे. ऐसे नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाला गया था. अब नरेंद्र मोदी भी 75 साल के हो रहे हैं तो मोहन भागवत के 75 साल की उम्र पर की गई टिप्पणी को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. यहां तक कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, ‘सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे.’

नीतीश कुमार भी अगले वर्ष 1 मार्च 2026 को 75 साल के हो जाएंगे. सियासी जानकारों का कहना है कि मोहन भागवत के बयान को नीतीश कुमार के लिए भी खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा सकता है. नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाने के लिए पहले भी कई एनडीए नेता बयान दे चुके हैं. ऐसे में अब उनकी आयु 75 साल होने को है. अगर 75 साल की आयु शर्त के कारण नरेंद्र मोदी अपनी प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ते हैं तो उस स्थिति में एनडीए में यह दबाव बन सकता है कि नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाया जाए.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सियासी हलकों में इस बात को लेकर  चर्चा लगातार जारी है कि क्या नीतीश कुमार की जगह एनडीए में अब किसी दूसरे चेहरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जाएगी. यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि सीएम कौन बनेगा चुनाव बाद तय होगा. इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर नीतीश कुमार की ताजपोशी भी खतरे में दिखाई देने लगी है. विधानसभा चुनाव2025 में अगर एनडीए को बहुमत आया भी तो नीतीश की जगह कोई और सीएम होंगे. दूसरा विकल्प होगा कि फ़िलहाल नीतीश को सीएम बनाया जाए लेकिन कुछ महीने बाद उन्हें सीएम की कुर्सी से हटा दिया जाए. सीएम नीतीश ही नहीं नरेंद्र मोदी के लिए भी यह संकट है कि उन्हें भी 17 सितम्बर के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी छोडनी पड़ सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!