
बेगूसराय नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 700 ग्राम से अधिक स्मैक, 1 लीटर विदेशी शराब, एक सोने की चेन, एक सोने की ब्रेसलेट और एक बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार युवक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के नबटोल निवासी आलोक कुमार उर्फ शिवम के रूप में की गई है। फिलहाल वह नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले में रह रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवम हेमरा चौक स्थित एक मंदिर के पास स्मैक और शराब लेकर मौजूद है और उसे नशे के आदी लोगों के बीच बेचने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर शिवम भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और कीमती सामान बरामद हुए।
डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने बताया कि शिवम से पूछताछ की जा रही है और उसके ठिकानों पर भी तलाशी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को शहर में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।