
भागलपुर जेल में बंद RJD विधायक रीतलाल यादव की तबियत रविवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें भागलपुर के JLNMCH में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, विधायक रीतलाल यादव को जेल के तृतीय खंड के सेल में रखा गया था. रविवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें तुरंत JLNMCH में भर्ती कराया. इस घटना के बाद रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने एक वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति की जेल में हत्या की साजिश रची जा रही है. रिंकू देवी ने यह भी दावा किया कि उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और सरकार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में इलाज के दौरान विधायक के साथ मौजूद जेल पुलिस कर्मियों को उनके साथ खैनी खाते देखा गया, जिससे जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. खैनी खाने का वीडियो बनाते समय पुलिस के जवान भड़क गये.रीतलाल यादव के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. जेल प्रशासन और पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस घटना ने एक बार फिर जेल में बंद नेताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.गौरतलब है कि रीतलाल यादव जेल में अनशन कर रहे थे.अनशन की वजह से ही उनकी तबियत खराब हुई है.
