पटना के चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर से NDA सरकार पर हमला, लिखा गया “बिहार में गुNDA राज है
बिहार,गुNDA राज

बिहार की राजधानी पटना समेत कई प्रमुख चौक-चौराहों पर शुक्रवार सुबह एक साथ एक जैसे पोस्टर लगाए गए, जिनमें राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मौजूदा एनडीए सरकार को घेरा गया है। पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया है, “बिहार में गुNDA राज है”, जिसमें “NDA” को विशेष रूप से हाइलाइट किया गया है।

इन पोस्टरों में हाल के दिनों में हुई कई आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया गया है, जैसे हत्या, लूट, अपहरण और गोलीबारी। साथ ही कुछ घटनाओं की तस्वीरें भी पोस्टर पर लगाई गई हैं, जिससे लोगों को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि राज्य में अपराध किस हद तक बढ़ चुका है।
पोस्टर लगाने वालों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रशासन इसे एक सोची-समझी राजनीतिक रणनीति मान रहा है। फिलहाल नगर निगम द्वारा इन पोस्टरों को हटाया जा रहा है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि इन्हें किसने और कब लगाया। यह पोस्टर वार राजनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले माहौल गर्माया जा सके। विरोधियों का मानना है कि इन पोस्टरों के जरिए आम लोगों में एनडीए सरकार के खिलाफ असंतोष को हवा दी जा रही है।