
पटना शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्करी के नए-नए तरीके सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार मामला और भी हैरान करने वाला है। पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिस उप निरीक्षक (SI) बताकर वर्दी पहनकर खुलेआम शराब की तस्करी कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी डबल स्टार लगी वर्दी पहनकर गाड़ी से शराब पहुंचाने का काम करता था। वर्दी की वजह से न पुलिस को शक होता था और न ही आम लोगों को। आरोपी खुद को 2014 बैच का SI बताता था और पूरे आत्मविश्वास के साथ पुलिस की तरह व्यवहार करता था।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया और कुल 199 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की। जांच में पता चला है कि आरोपी हैबिचुअल ऑफेंडर (अभ्यस्त अपराधी) है और इससे पहले भी आरा में वर्दी पहनकर शराब के साथ पकड़ा जा चुका है।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है कि कैसे शराब माफिया वर्दी की आड़ में खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
