बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला गरमाया, EOU कार्यालय में इंजीनियर सुनील से पूछताछ शुरू
बिहार,EOU

चुनावी वर्ष में बिहार की राजनीति में बड़ा उबाल देखने को मिल रहा है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोपों ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े बड़े ठेकेदार और नेता इंजीनियर सुनील को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने पूछताछ के लिए तलब किया है। आज वे पटना स्थित EOU कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे बंद कमरे में गहन पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ का नेतृत्व SP स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। इंजीनियर सुनील से यह पूछा जा रहा है कि पूरे विधायकों की खरीद-फरोख्त के षड्यंत्र में उनकी क्या भूमिका रही है। उन पर आरोप है कि वे नीतीश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में शामिल थे। इस मामले में JDU विधायक सुधांशु शेखर ने पिछले साल कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोप है कि सुनील ने विधायकों को प्रलोभन देकर पाला बदलवाने का प्रयास किया था।
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद EOU इस मामले से जुड़े अन्य विधायकों और नेताओं को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। इस पूरे घटनाक्रम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह मामला न सिर्फ बिहार की सियासत को प्रभावित कर सकता है, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक समीकरण भी बदल सकता है
