टॉप न्यूज़बिहार

पटना में बिल्डिंग के गिरने का खतरा, पहुंची NDRF की टीम, रास्ते बंद, इलाका खाली

पटना,NDRF

पटना में बिल्डिंग के गिरने का खतरा, पहुंची NDRF की टीम, रास्ते बंद, इलाका खाली.

बिहार की राजधानी पटना से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने का खतरा पैदा हो गया है. पटना के बोरिंग रोड में रविवार को एक निर्माणाधीन भवन स्थल पर भारी लापरवाही सामने आई है. ये बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन अलर्ट हो गया और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आस-पास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया. साथ ही आस-पास से गुजरने वाले रास्ते भी बंद किए गए हैं, जिससे की किसी भी तरह से जान-माल का नुकसान न हो.

खबर के अनुसार रविवार को  जब निर्माण कार्य जोरों पर था और अचानक आसपास की जमीन धंसने लगी. इससे बगल की कई इमारतों की नींव कमजोर हो गई और एक बिल्डिंग में दरारें साफ तौर पर देखी गईं. विशेषज्ञों के अनुसार, यह बिल्डिंग कभी भी जमीन में समा सकती है. प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. बोरिंग कैनल रोड के रास्ते को बंद कर दिया है. ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से डायवर्ट कर दिया गया है. निर्माणाधीन स्थल के अगल-बगल की सभी बिल्डिंगों को तत्काल खाली कराया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. कई परिवार अपने घरों से बाहर निकलते समय घबराए हुए नजर आए. प्रशासन की ओर से एडीएम स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. साथ ही एनडीआरएफ की पूरी टीम को तैनात कर दिया गया है.

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी. जमीन की खुदाई के वक्त आसपास की नींवों को सुरक्षित रखने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य बिना उचित नक्शा पास कराए और तकनीकी निरीक्षण के किया जा रहा था. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग भयभीत हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!