
बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित चकाई बाजार में पिछले दो वर्षों से फिल्मी अंदाज़ में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाला शातिर उचक्का आख़िरकार चकाई पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इस बार उसने चकाई के व्यवसायी रोहित राय की बाइक की डिक्की से ₹5 लाख की नकदी चुरा ली थी और तेज़ रफ्तार अपाचे बाइक से फरार हो गया था। मगर इस बार पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ एक्शन मोड में थी।
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एवं एसआई कौशल सिंह के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पीछा कर लुटेरे को धर दबोचा। उसके पास से चोरी की गई पूरी रकम ₹5 लाख के साथ-साथ बाइक भी बरामद कर ली गई।
पिछला आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, यह उचक्का पिछले दो वर्षों से चकाई बाजार में सक्रिय था और कई व्यापारियों के बैग, जेवरात और नकदी बाइक की डिक्की से चोरी कर चुका था। लेकिन हर बार वह फरार होने में कामयाब हो जाता था। उसकी गिरफ्तारी को चकाई पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इस गिरफ्तारी के बाद चकाई बाजार के व्यापारियों और आम जनता में राहत का माहौल है। बार-बार लूट की घटनाओं से परेशान लोग अब पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना कर रहे हैं। पुलिस ने इस सफलता को अपराध के खिलाफ अपने जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया है।
