टॉप न्यूज़बिहार

बिहार में निकली शिक्षकों की भर्ती, 7279 पदों पर मांगे गए आवेदन

 पटना,शिक्षकों की भर्ती

पटना: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ा मौका प्रदान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए कुल 7279 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. BPSC ने इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन 19 जून को जारी किया है, और आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस विशेष शिक्षक भर्ती में दो कैटेगरी के पद शामिल हैं. प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5) के लिए 5534 पद और उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के लिए 1745 पद तय किए गए हैं. ये सभी पद विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए निर्धारित स्कूलों में होंगे.

प्राथमिक शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed/डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक और विशेष शिक्षा में B.Ed. के साथ वैध सीआरआर (Central Rehabilitation Register) नंबर आवश्यक है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!