40 साल पुराने मंदिर को JCB से तोड़ा, लोगों का फूटा गुस्सा, हाइवे जाम40 साल पुराने मंदिर को JCB से तोड़ा, लोगों का फूटा गुस्सा, हाइवे जाम
भोजपुर,मंदिर

भोजपुर जिले से रात मे चुपके से महावीर मंदिर तोड़े जाने का मामला सामने आया है । सोमवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने जेसीबी लगाकर मंदिर को तोड़ दिया. इस दौरान किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो आक्रोश भड़क उठा. खबर के अनुसार सिकरहटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरो-बिहटा हाइवे से सटे मोपती बजार स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ गया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे से पीरो-बिहटा हाइवे को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पीरो एसडीओ केके उपाध्याय, डीएसपी केके सिंह, सीओ एवं थानाघ्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रहे है. ग्रामीण डीएम को घटन स्थल पर बुलाने के मांग पर अडे़ हुए है. ग्रामीणों का कहना है कि जानबूझकर जेसीबी लगाकर मंदिर तोड़ा गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मंदिर तोड़ने वाले तत्वों को चिह्नित करने में जुटी है. घटनास्थल पर चावल का कुछ भाग बिखरा पड़ा मिला है.
भोजपुर एसपी राज ने बताया कि मंदिर के पिछले हिस्से में अतिक्रमण और दखल-कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच कोर्ट में वाद भी चल रहा था. पुलिस उस ऐंगल पर भी जांच कर रही है. मंदिर के पूजारी से भी पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है. पास में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी शरारती तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. पीरो एसडीओ और डीएसपी वहां पहुंच कर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. प्राथमिक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मोपती बाजार स्थित महावीर मंदिर करीब 40 वर्ष पुराना है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मोपती बाजार के समीप स्थित यह इकलौता महावीर मंदिर था, जो क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र था. इसे तोड़ने की घटना को सुनियोजित प्रयास माना जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. आक्रोशित भीड़ ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क अवरुद्ध किया है.