
थाईलैंड के फुकेट (Phuket) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद आपात स्थिति में वापस फुकेट एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा. थाईलैंड एयरपोर्ट (AOT) के मुताबिक, फ्लाइट AI 379 ने सुबह 9:30 बजे फुकेट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के दौरान ही विमान के भीतर बम की धमकी की जानकारी मिली, जिसके बाद विमान को तुरंत वापस फुकेट लाया गया. विमान ने अंडमान सागर के ऊपर एक चक्कर लगाया और फिर सुरक्षित लैंडिंग की. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारकर सुरक्षा प्रक्रिया के तहत बाहर निकाला गया.
बम की धमकी के सोर्स पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है . AOT ने अब तक बम धमकी के सोर्स या इसकी पुष्टि को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. इस घटना की जांच सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है. विमान की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की उड़ानों पर फैसला लिया जाएगा. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया अब पहले से ज्यादा अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा को लेकर कोई भी जोखिम उठाने का सवाल ही नहीं उठता. हर फ्लाइट की निगरानी और सुरक्षा जांच अब और सख्ती से की जा रही है.

