
:बिहार के सारण जिले से एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर शाम में एक इंटर की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित के अनुसार बगीचे में ले जाकर कुछ युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस गांव में पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.
पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोपा थाना क्षेत्र के एक गांव की इंटर की छात्रा अपने गांव में बगीचे की ओर गई हुई थी. उसे अकेला देखकर उसके साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये. छात्रा ने इसकी जानकारी घर वालों को दी.
जानकारी मिलने पर कोपा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्र को मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर साल भेज दी. इस मामले में चार लोगों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस गांव में कैंप की हुई है और हर गतिविधियों पर नजर रखी हुई है. कोपा थाना क्षेत्र में ही करीब 4 दिन पहले एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का प्रयास किया गया था, जिसमें बदमाश सफल नहीं हो पाए थे. उसके पहले बगल में ही जलालपुर थाना क्षेत्र में एक पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के बाद गांव के लोगों में काफी भय एवं तनाव व्याप्त है.
