
बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी को देर रात बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि पटना लाने के दौरान आरोपी शौच के बहाने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. गोली आरोपी के पैर में लगी है. उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है.
पटना के SSP अवकाश कुमार के अनुसार घटना 10 जून 2025 की रात मैनपुरा के केंद्रपुरी इलाके में हुई, जहां अपराधियों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति PMCH में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतक और घायल की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस के मुताबिक, यह हमला आपसी रंजिश का परिणाम हो सकता है.
हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, और 11 जून को पटना-दानापुर रोड को जाम कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की.पटना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिहटा में छापेमारी की और हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. SSP अवकाश कुमार ने बताया, “आरोपी को बिहटा से पाटलिपुत्र थाना लाया जा रहा था. रास्ते में उसने शौच का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की. गोली उसके पैर में लगी, और उसे तुरंत PMCH ले जाया गया.” .
पाटलिपुत्र थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस बरामद किए गए हैं और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, और पुलिस की गश्त बढ़ाने की जरूरत है.
