बिहार को मिलेगा पहला डबल डेकर पुल: 11 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
बिहार,डबल डेकर पुल

बिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात तैयार है। राज्य का पहला डबल डेकर पुल 11 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों जनता को समर्पित किया जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित पुल पटना के अशोक राजपथ पर बनाया गया है और इसकी कुल लागत लगभग 2000 करोड़ रुपये रही है। सोमवार को पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति और तैयारियों का पूर्ण जायज़ा लिया और बताया कि उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
यह डबल डेकर पुल सिर्फ तकनीकी दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि आमजन की सुविधा के लिहाज़ से भी बेहद अहम है। पटना का अशोक राजपथ और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) इलाका अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझता था। इस पुल के चालू होने से जाम की समस्या में काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
इस आधुनिक और दो मंजिला संरचना को एक महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है, जो तय समय पर पूरी की गई है। यह पुल न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि बिहार के बुनियादी ढांचे की मजबूती में भी मील का पत्थर साबित होगा।
