
नालंदा जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के पैंदापुर गांव निवासी 40 वर्षीय रूबी देवी के रूप में हुई है। वह अपनी बेटी समृष्टि कुमारी के साथ स्कूल में एडमिशन के लिए जा रही थीं।
घटना पतासंग गांव के पास NH-20 पर हुई, जब रूबी देवी सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटी समृष्टि ने बताया कि उसने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और मां के साथ एडमिशन कराने जा रही थी। हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। भागन बीघा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। जल्द ही कार के चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
