
बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस ने बर्खास्त एएसआई सरोज सिंह के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गंगा डायरा इलाके में की गई थी। जानकारी के अनुसार, जब पुलिस टीम सरोज सिंह के घर पहुंची, तो उन पर और उनके समर्थकों पर पुलिस टीम ने हमला कर दिया और गोलियां चलने लगीं। इस हमले के जवाब में STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सरोज सिंह के घर से करीब 500 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा कई अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान एक AK-47, एक AK-56, एक डबल बैरल बंदूक, और तीन देसी पिस्तौलें मिलने की भी संभावना है, हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
STF और बिहार पुलिस की टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में पाटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीन नगर और विद्यापति नगर थानों की पुलिस टीमों को भी मौके पर बुलाया गया था। इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि सरोज सिंह को एक साल पहले निलंबित कर दिया गया था। उन पर सेना में अवैध तरीके से नौकरी दिलवाने, अपराधियों से संबंध रखने और अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त होने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सरोज सिंह की इलाके में दबंग छवि थी और वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहा था। इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई के बाद बिहार पुलिस और STF की भूमिका की सराहना की जा रही है, जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।