
बिहार के एक गांव से शर्मशार कर देनेवाली तस्वीर सामने आई है.पांच बच्चों को नंगा कर एक दुसरे के साथ रस्सी से बाँध कर ,चेहरे पर चुना-कालिख लगाकर ,गले में चप्पलों की माला पहनाकर सार्वजनिकरूप से बाज़ार में घुमाए जाने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.ये शर्मशार कर देनेवाली तस्वीर सीतामढ़ी के मल्लाही गांव की है. उनका अपराध बस इतना था कि उन्होंने एक दुकान से चॉकलेट बार चुराई थी.इस वारदात का एक विडियो वायरल है.इस विडियो में दुकान का मालिक बच्चों से उनके पिता का नाम पूछ रहा है. उसके सिर पर हाथ मारते हुए बोल रहा है-, कैमरे की तरफ देखो. हाथ में डंडा लेकर बच्चों की तरफ इशारा करते हुए कहता है ये सभी मेरी दुकान पर चोरी करते पकड़े गए हैं. वीडियो में लड़कों के चेहरे शर्मिंदगी से भरे हैं और आसपास खड़े लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
इतना ही नहीं लड़कों को बाजार में घुमाया गया, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. घटना को किसी ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद ही मामले में एफआईआर दर्ज की.पुलिस ने कहा कि पांच बच्चों को नंगा कर दिया गया, उन्हें चप्पलों की माला पहनाई गई और मल्लाही गांव में घुमाया गया.इस पर संज्ञान लिया गया है और एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने दुकानदार और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.हैरानी की बात ये है कि गाँव के लोग ईन बच्चों के बचाव में आगे नहीं आये.उनका मजाक उड़ाते, उन्हें चिढाते नजर आये.ये संवेदनहीनता की हद नहीं तो और क्या है?
