इलाज़ के बिना बलात्कार पीड़ित ने तोड़ा दम जिम्मेदार कौन सरकार या प्रशाशन या अस्पताल
बिहार,तोड़ा दम

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में 9 साल की रेप पीड़िता की मौत ने एक बार फिर चिकित्सा व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। पीड़िता के चाचा ने इस दर्दनाक घटना का बड़ा खुलासा किया है और सीधे तौर पर डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को मौत का कारण बताया है।
चाचा ने बताया कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएस अस्पताल से बच्ची को लेकर पटना आए थे, तब उसकी हालत ठीक थी। लेकिन जब वह पटना पहुंची तो करीब 2 घंटे तक बच्ची एंबुलेंस में ही पड़ी रही और उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इस लापरवाही की वजह से बच्ची की स्थिति और बिगड़ गई। जब आखिरकार बच्ची को भर्ती किया गया और इलाज शुरू हुआ, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। इसके बाद सुबह उसकी मौत हो गई।
चाचा का आरोप है कि यह पूरी घटना सीधे तौर पर डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही का परिणाम है। इस खुलासे के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह भी चिंता का विषय है कि आखिर कैसे एक गंभीर रूप से घायल रेप पीड़िता को दो घंटे तक एंबुलेंस में छोड़ दिया गया, जबकि उसका त्वरित इलाज किया जाना जरूरी था।
