PMCH में रेप पीड़िता की मौत पर कांग्रेस का हंगामा “बलात्कार में नीतीश सरकार भी भागीदार
बिहार,PMCH

मुजफ्फरपुर से लाई गई रेप पीड़िता बच्ची की पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में इलाज में लापरवाही के चलते हुई मौत के खिलाफ कांग्रेस ने आज पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया, उनके साथ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने मिलकर नीतीश सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाज़ी की और इस घटना की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा: “यह घटना सिर्फ मेडिकल लापरवाही नहीं, बल्कि सरकार की सहभागिता और संवेदनहीनता का प्रतीक है। नीतीश सरकार बलात्कार जैसे अपराधों में सीधे तौर पर भागीदार बनी हुई है।” कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को न्याय में सबसे बड़ी बाधा बताया और कहा कि दोनों को इस्तीफा देना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने नीतीश कुमार और मंगल पांडे का पुतला फूंका, और चेतावनी दी कि यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो बच्ची की अस्थियों के साथ पूरे बिहार में यात्रा निकालकर सरकार की असलियत जनता के सामने लाएंगे। कांग्रेस ने साफ कहा कि वह इस मुद्दे को सिर्फ सियासी नहीं बल्कि नैतिक लड़ाई के रूप में देख रही है, और इस पर चुप नहीं बैठेगी।
