
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन में है.प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शनिवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है. 5 महामंत्री, 13 उपाध्यक्ष, 14 मंत्री सहित एक कोषाध्यक्ष और दो सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कुल 35 नेताओं को प्रदेश पदाधिकारियों में जगह दी गई है.
सिद्धार्थ शंभू, प्रमोद चंद्रवंशी (MLC), राजेंद्र सिंह, अमृता भूषण, डॉ धर्मशिला गुप्ता, सरोज रंजन पटेल, धीरेन्द्र कुमार सिंह, संजय खंडेलिया, संतोष पाठक, बेबी कुमारी, ललिता कुशवाहा, अशोक सहनी, और अनामिका पासवान को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. राकेश तिवारी को प्रदेश कोषाध्यक्ष और आशुतोष शंकर सिंह तथा नितिन अभिषेक को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है. शिवेश राम, राजेश वर्मा, राधामोहन शर्मा, लाजवंती झा और राकेश कुमार को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.
संतोष रंजन राय, रवेश कुमार कुशवाहा, संजय गुप्ता, त्रिविक्रम सिंह, धनराज शर्मा, नन्दलाल चौहान, रीता शर्मा, भीम साहू, अजय यादव, अनिल ठाकुर, मुकेश शर्मा, मनोज सिंह, शोभा सिंह, पूनम रविदास को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.गौरतलब है कि चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन में है.प्रधानमन्त्री लगातार बिहार आ रहे हैं.संगठन को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है.