
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक के मामले पर गुरुवार को भी फैसला नहीं हो सका.परिवार न्यायालय में चल रहे तलाक व घरेलू हिंसा के मामले की सुनवाई में दोनों पक्ष के लोग नहीं पहुंचे तो अगली तारीख 21 जून मुकर्रर कर दी गई. तेजप्रताप के फेसबुक पेज पर अन्य युवती के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद से बवाल मचा हुआ है.
तस्वीर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी व परिवार दोनों से ही निकालने की घोषणा कर दी. इसके बाद राजनीति और गरमा गई.कथित प्रेमिका के भाई आकाश यादव भी सामने आये.तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने भी लालू परिवार पर आरोपों की झाड़ी लगा दी. हालांकि, तेजप्रताप अब तक चुप्पी साधे हैं. इन सब के बीच लोगों की निगाहें कोर्ट की तारीख पर थी, जब दोनों का आमना सामना होता.लेकिन दोनों नहीं आये