
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बदले स्टैंड से NDA नेताओं की नींद उडी हुई है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की प्रशंसा कर चिराग पासवान ने बड़ा संदेश दे दिया है.उन्होंने कहा कि उनके परिवार का आरजेडी परिवार से गहरा रिश्ता रहा है.रामविलास पासवान और लालू प्रसाद सहयोगी थे. उन्होंने तेजस्वी को उनके पुत्र के जन्म पर बधाई दी लेकिन लालू और तेजस्वी के साथ चुनावी गठबंधन से इनकार भी कर दिया.
चिराग ने कहा कि व्यक्तिगत संबंध कोराजनीतिक रिश्ते से नहीं तौलें, क्योंकि राजनीतिक स्तर पर लालू व तेजस्वी दूसरे ध्रुव पर है. ऐसे में एक मंच पर आना संभव नहीं है. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे का उद्देश्य चुनावी बताते हुए महागठबंधन ने पूछा है कि उनके पिछले वादों और घोषणाओं पर कितना अमल हुआ. गुरुवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में सांसद मनोज झा और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के साथ सभी घटक दलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस-वार्ता की और बिहार की समस्याओं पर प्रधानमंत्री से मुखर होने की अपेक्षा की.
उन्होंने कहा कि बिहार को गुजरात या किसी दूसरे राज्य से ईष्यर्या नहीं, बल्कि पीड़ा है. गुजरात की तरह बिहार को भी विकास चाहिए. विशेष दर्जा के बिना यह संभव नहीं. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना ही चाहिए. मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री को पहलगाम प्रकरण में मैं-मैं करके स्वयं श्रेय लेने के बजाय देश और सेना का कृतज्ञ होना चाहिए. आलोक मेहता ने बिहार में कम औद्योगिक विकास व नगण्य निवेश पर चिंता जताई.