
राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के बहुचर्चित मरीन ड्राइव (मारिन घाट) क्षेत्र में एक लड़की को लेकर दो लड़कों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हथियार तक पहुंच गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर न सिर्फ दूसरे लड़के को धमकाया, बल्कि युवती को भी डराने की कोशिश की। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर पटना पुलिस अब हरकत में आ गई है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवती के सामने दो युवक आपस में तीखी बहस कर रहे हैं। मामला बढ़ते-बढ़ते इतना बिगड़ जाता है कि उनमें से एक युवक अपनी कमर से रिवाल्वर निकालकर हवा में लहराने लगता है और दूसरे युवक की ओर उंगली करते हुए धमकाने लगता है। इसी दौरान वह लड़की को कुछ कहता दिखाई देता है। लड़की बीच में खड़ी है, और पूरे घटनाक्रम से घबराई हुई दिख रही है। एक लड़का दूसरे पर आरोप लगा रहा है कि “तू इसके साथ सो चुका है” और इसी बात को लेकर मामला गंभीर रूप लेता दिख रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मामला एक युवती को लेकर आपसी संबंधों का है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी समय उस लड़की के करीब रहे हैं। अब पारस्परिक ईर्ष्या और संदेह के कारण यह भिड़ंत सामने आई। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने फिलहाल वीडियो के आधार पर संज्ञान ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। माना जा रहा है कि वायरल वीडियो मंगलवार शाम का है।
यह घटना एक बार फिर पटना की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। राजधानी के बीचों-बीच मरीन ड्राइव जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े युवक का रिवाल्वर निकालना और धमकी देना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अपराधियों में कानून का खौफ कम हो गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि मरीन ड्राइव जैसे सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
पटना सिटी एसपी ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने और वीडियो की लोकेशन सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। हथियार किस लाइसेंस पर था या अवैध था, इसकी भी जांच होगी। पटना जैसे शहर में खुलेआम हथियार निकालना और एक युवती को धमकी देना न सिर्फ सामाजिक गिरावट की ओर इशारा करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधी मानसिकता अब सामाजिक संबंधों तक में ज़हर घोल रही है। पुलिस को इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।