
बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा पेट्रोल पंप के पास एक युवक की मौत ने पूरे इलाके में सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां मृतक के परिजन यह आरोप लगा रहे हैं कि युवक ने अपनी पत्नी से अलगाव के कारण आत्महत्या की है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह मौत सड़क दुर्घटना की वजह से हुई है। मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।
मृतक की मां बीना देवी ने बताया कि अमित कुमार की शादी लगभग पांच वर्ष पहले बरौनी की रहने वाली प्रीति कुमारी से हुई थी। यह दोनों एक-दूसरे की मर्जी से अंतरजातीय प्रेम विवाह कर चुके थे। शादी के बाद कुछ समय तक दोनों के संबंध ठीक-ठाक रहे और इस दौरान प्रीति ने एक पुत्र को जन्म दिया, जो अभी मात्र 9 महीने का है।
हालांकि धीरे-धीरे प्रीति के व्यवहार में बदलाव आने लगा और उसने अपने सास के साथ रहने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रीति की जिद पर अमित कुमार ने तेघड़ा बाजार में किराए के मकान में रहने का निर्णय लिया। मिली जानकारी के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पहले अमित और प्रीति के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद प्रीति अपने सारे जेवर, अमित के दस्तावेज और अपने छोटे बेटे को लेकर घर से फरार हो गई।
अमित के परिवार ने बताया कि अमित लगातार प्रीति को फोन कर वापस आने का आग्रह करता रहा, लेकिन प्रीति किसी तरह की मान्यता देने को तैयार नहीं थी। इस सदमे में अमित ने पहले किराए के मकान को खाली किया और अपने पैतृक घर लौट आया। इसके बाद वह मां को छोड़कर अपनी बाइक पर बैठा और जहर खाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चला गया। इसी दौरान गौड़ा पंप के पास उसका शव पाया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। परिजनों के बयान और मिली जानकारी के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की बेवफाई और दूरियाँ अमित के आत्महत्या करने का मुख्य कारण हैं।