
भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव में आम तोड़ने के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह गांव निवासी मोहम्मद कैसर अली (50 वर्ष) को उनके ही पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के चचेरे भाई मोहम्मद शाकिर अली के अनुसार, उनका परिवार पिछले 50 वर्षों से 10 कट्ठा का एक आम का बागीचा इस्तेमाल करता आ रहा था, जिसे उन्होंने खरीदा था। लेकिन बीते एक वर्ष से पड़ोसी अनवर अली यह दावा कर रहे थे कि उन्होंने वह बागीचा खरीदा है, जिससे दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था।
मंगलवार की सुबह कैसर अली आम तोड़ रहे थे, तभी अनवर अली अपने बेटों और भाइयों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पहुंचे और आम तोड़ने से मना करने लगे। इस बात पर कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि अनवर अली, उनके बेटे और अन्य परिजनों ने मिलकर कैसर अली की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गीधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।