
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने बताया कि देश का सभी राजनीतिक पार्टियों ने देश के बहुसंख्यक आबादी को आगे बढ़ने से रॉक है जबकि संविधान में आगे बढ़ाने की पूरी ताकत है अगर सत्ता में बैठे लोगों की नियत और नीति सही हो तो देश का कोई भी आम व्यक्ति गरीब और बेरोजगार नहीं हो सकता हमारी पार्टी की मानता है देश का नेता ही जानबूझकर गरीबी और बेरोजगारी खत्म नहीं करना चाहता क्योंकि सत्ता में वैसे लोग भी साथ में बैठे हैं जो देश के बहुसंख्या आबादी के विकास में बाधक हैं वैसे लोग को ध्यान है कि अगर गरीब आगे बढ़ गया तो हमारा काम कौन करेगा हमारी सेवा कौन करेगा हमारी बात कौन मानेगा हमारी इज्जत कौन करेगा यही डर के कारण बहुत संकट आबादी को 5 किलो अनाज पर उससे बहुत लेकर और आंख में धूल झोंकने का काम अब तक किया जा रहा है जबकि संविधान और देश की व्यवस्था में ताकत मौजूद है अगर सत्ता में वैसे लोग आए जो संविधान और व्यवस्था की ताकत को जानते हो पहचानते हो और जिनकी नियत और नियत साफ हो तो देश की गरीबी और बेरोजगारी निश्चित रूप से खत्म करने के लिए 5 साल नहीं 1 साल ही काफी है हमारी पार्टी पूरी गारंटी के साथ देश के आम अवाम को अस्वास द करती है अगर मौका हमारी पार्टी को देश के लोगों ने दिया तो देश की गरीबी और बेरोजगारी साल भर के अंदर खत्म कर देंगे आज सभी पार्टियों हमारे पार्टी के एजेंट पर ही काम करना शुरू कर दिया है पर हमारी पार्टी छोटे रोटी के टुकड़े नहीं पूरा रोटी खिलाने के पक्षधर है ताकि देश का कोई भी इंसान भूख बेकार लाचार ना रहे