पटना: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार ‘मन की बात’ में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने किसानों, युवाओं और समाज के अन्य वर्गों से जुड़े मुद्दों को उठाया और “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे अहम राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर भी बात की। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने जो कार्य देशभर में होते हैं, उनकी सराहना करते हैं और देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करते हैं।
इसके अलावा, दिलीप जायसवाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली बैठक के संबंध में बताया कि इसमें देश के विकास और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई चुनाव तैयारियों पर आज की बैठक में कोई चर्चा नहीं होनी है।

