सुशासन के साए में लहूलुहान बिहार: जब पुलिस सो रही थी, तब बक्सर में गोलियां गूंज रही थीं

बिहार के बक्सर जिले के अहियापुर गांव में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बालू व्यापार को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच हुए विवाद में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का कारण: बालू दुकान को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार, सड़क किनारे बालू गिराने और बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। अहियापुर निवासी सुनील सिंह की बालू की दुकान पहले से ही मेन सड़क के पास थी। लेकिन गांव के ही मनोज और उनके भाई संतोष ने विवादित रूप से उसी जगह पर बालू गिरवा दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया।
शादी वाले घर में बरसी गोलियां

शुक्रवार को सुनील के घर बारात आई थी। इस अवसर का फायदा उठाकर मनोज ने सुनील की दुकान के पास ही फिर से बालू गिरवा दिया। जब इसका विरोध किया गया, तो बात इतनी बढ़ गई कि शनिवार सुबह मनोज पक्ष ने सुनील के घर पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में 40 वर्षीय सुनील सिंह, 50 वर्षीय विनोद सिंह और 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांचवें घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस और जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
