
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पाकिस्तान में तिरंगा फहराना चाहते हैं. जहानाबाद में शहीद सौरभ कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाब दिया है.उन्होंने सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी इच्छा है कि पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकले.उन्होंने अमेरिका की मध्यस्थता की पेशकश पर भी सवाल उठाया.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव बलिदानी सौरभ कुमार के स्वजन से मिलने पहुंचे थे.उन्होंने बलिदानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. तेजस्वी ने कहा कि बलिदानी का परिवार काफी गरीब है. पार्टी की ओर से उनकी आर्थिक मदद की जाएगी. सौरभ छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर तैनात थे.ड्यूटी के दौरान बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी इच्छा है कि पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकले.
पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी घटना है, जब पर्यटकों की आतंकवादियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इसके विरोध में भारतीय सेना ने सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया.आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में भारतीय सेना सक्षम है. अमेरिका के द्वारा मध्यस्थता किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे लोग मारे गए हैं. इसमें अमेरिका का क्या काम है? अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच पंचायत करने वाला कौन होता है? अमेरिका हमेशा भारत को व्यापार बंद कर देने की धमकी देता है.ऐसी धमकी से डरने वाला भारत देश नहीं है. हमलोगों ने प्रधानमंत्री से विशेष आग्रह किया है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर भारतीय सेना को धन्यवाद दें.
