हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में सोमवार को शादी समारोह में मामूली बात को लेकर वारदात सामने आयी है।

हरिद्वार: जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में एक मामूली बात को लेकर वारदात (Crime) सामने आयी है। रविवार रात को बारात (wedding procession) में शामिल होने आए युवक की कुछ लोगों से सीट में बैठने को लेकर बहस हो गई। इस दौरान मामूली कहासुनी हिंसा में तब्दील हो गई। आरोपियों ने युवक की लाठी-डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। घटना से मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों में मातम पसर गया।
संवाददाता के अनुसार घटना पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां रविवार रात एक घर से बारात रवाना हो रही थी। बारात में शामिल कुछ युवकों के बीच गाड़ी की सीट को लेकर विवाद हो गया।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो बारात में रिश्तेदार के साथ शामिल होने आया था।

