भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश के 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक की अवधि बढ़ा दी है. अब 15 मई सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक यहां से घरेलू उड़ानें स्थगित रहेगी. श्रीनगर और चंडीगढ़ समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में नागरिक उड़ानों के एयरपोर्ट को बंद किया गया है. इससे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इन हवाई अड्डों को 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था.
एयरलाइन के अनुसार 15 मई तक हवाई अड्डों के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण उनकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सूत्रों ने बताया कि 15 मई की सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक कम से कम 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया है उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंटर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, लेह, बीकानेर, पठानकोट, जम्मू, जामनगर और भुज समेत अन्य हवाई अड्डे शामिल हैं.
एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा “भारत में कई हवाई अड्डों के बंद रहने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए एयर इंडिया की उड़ानें 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक रद्द की जा रही हैं.गौरतलब है कि लगातार पाकिस्यातान की सेना भारत के नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है.एहतियात के तौर पर border से सटे एयरपोर्ट्स को बंद किया गया है.


