भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालत बने हुए हैं.

जवान लगातार पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दे रहे हैं.इस बीच बिहार के पूर्व मंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फिर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है.तेजप्रताप यादव ने एयरक्राफ्ट की पायलट सीट पर बैठे अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- प्रधानमंत्री जी एक बार देश की सेवा करने का मौका दीजिए.तेजप्रताप ने लिखा-माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं, तेजप्रताप यादव, पिता – श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी- पटना, राज्य- बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं. सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं. आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाएं, तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा.
तेजप्रताप यादव के ट्वीट पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.विकी नाम के यूजर ने लिखा- ‘मोदी जी, इनकी बात मान ही लीजिए, कोई पुराना मिग विमान पड़ा हो वो दे दीजिए, किसी को मार कर आए या खुद शहीद हो जाएं, दोनों में ही देश का फायदा है.दूसरे यूज़र ने लिखा- ‘आप रेडियो ऑपरेटर हैं, पायलट नहीं है.’तेजू भैया रोका किसने है अपना जेट लेकर घुस जाओ कुछ कर दिखाने का मौका है.’भाई आपसे नहीं होगा, लेकिन गर्व है आपके इरादों पे. चलो ये हो ना हो अब कम से कम मोदी के फैन बन जाओ,कांग्रेस को सपोर्ट मत करो. खुलकर मोदी,बीजेपी के सपोर्ट में आ जाओ. अगर नहीं कर सकते तो ऐसी पोस्ट कर के हमे हंसाया ना करो प्लीज.’
इससे पहले बुधवार की रात लालू प्रसाद के बड़े बेटे और RJD विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पायलट के यूनिफॉर्म में फोटो और पायलट ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट शेयर किए थे.पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि – ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेजप्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझेंगा. जय हिंद.’तेजप्रताप के पोस्ट पर इमामगंज से विधायक और मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने कहा-‘तेजप्रताप भैया, आप जो हवा बना रहे हैं वो सब तो ठीक है, लेकिन जिस लाइसेंस पर आप जहाज उड़ाने की बात कह रहे हैं वो तो 2021 तक ही वैलिड है. पहले उसे तो रिन्युअल करवा लीजिए. उसके बाद देखा जाएगा.