बिहार

बिहार के 6 जिलों में 1971 के बाद पहली बार हुआ ब्लैकआउट, सायरन बजते रहे अंधेरा छाया रहा

पटना,मॉक ड्रिल

पटना: भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किया गया है. इसके बाद से केंद्र की सरकार तमाम तरह के सुरक्षात्मक कदम उठा रही है. राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. बिहार के 6 जिलों में 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट हुआ.

बिहार के 6 जिलों में मॉक ड्रिल हुआ. पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक शहर को ब्लैक आउट करना था. 10 मिनट के लिए पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई और जो जहां थे वहीं ठहर गए. शाम 6:58 पर राजधानी पटना की सड़कों पर सायरन गूंजने लगी. 2 मिनट तक सायरन बजते रहे और फिर पूरा शहर ब्लैकआउट हो गया

बता दें कि बिहार के 6 जिले अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बेगूसराय और पटना में मॉक ड्रिल किया गया. 10 मिनट तक पूरे शहर में ब्लैक आउट हो गया. जो लोग जहां पर थे, वहीं ठहर गए. पुलिस पदाधिकारी ने तमाम लोगों के गाड़ियों की लाइट्स बंद करवा दिए. यहां तक कि लोगों को अपना मोबाइल जलाने से भी मना किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!