मवेशी चराने गए एक 35 वर्षीय युवक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
गोपालगंज,करंट

गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया चवर में शुक्रवार को मवेशी चराने गए एक 35 वर्षीय युवक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा परसौनी गांव निवासी लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है, जो राधा यादव का पुत्र था।
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह लक्ष्मण यादव सुबह अपने गाय-भैंस लेकर चवर की ओर चराने गए थे। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे, जबकि मवेशी खुद-ब-खुद घर आ गए, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खोजबीन के दौरान उनका शव खेत में गिरा पाया गया, जो टूटे हुए 11 हजार वोल्ट के बिजली तारों में उलझा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह जान गई है।