बिहार
सड़क हादसे ने मातम में बदली खुशियां, बहन की शादी से पहले उठी भाई सहित 3 की अर्थी
हाजीपुर, अर्थी

हाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बहन की शादी की तैयारियों में जुटे भाई सहित तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक बाइक से पूजा मटकोर के लिए दही लेने जा रहे थे इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत के बाद शादी के घर में मातम पसर गया है
हाजीपुर महनार सड़क चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा शिव मंदिर के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार युवक सोनू कुमार की बहन की शादी सोमवार को होने वाली थी। पूजा मटकोर एवं भूईया बाबा की पूजा के आयोजन को लेकर सोनू अपने साथ दो युवक को लेकर बाइक से दही लाने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।
शादी की खुशियां मातम में बदली
बहन की शादी से पहले भाई की मौत की खबर से शादी की खुशी मातम में बदल गई। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
रोड पर घायल अवस्था में युवकों को तड़पते देख राहगीर एवं आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी चांदपुरा थाने की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही चांदपुरा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।