
वैशाली में होटल की आड़ में चल रहे जिस्मफरोसी के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई पुरुषों को पकड़ा है.
महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि और लोकतंत्र की पहली पाठशाला वैशाली को कलंकित किया जा रहा था। इसकी सूचना मिली तो वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने एक विशेष टीम गठित कर वैशाली में शांति स्तूप के पास कथित होटलों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां का नजारा देखकर पुलिस भी दौरान रह गई।
दरअसल, पर्यटन के लिहाज से प्रसिद्ध वैशाली में होटल की आड़ में देह व्यापार का बड़ा रैकेट वर्षों से चल रहा था। सबसे खास बात यह है कि इसमें पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। इसलिए एसपी द्वारा गठित टीम ने छापेमारी शुरू की तब स्थानीय वैशाली थाना को सूचना दी गई।
एसपी ने बगैर वैशाली थाना को सूचना दिए एसडीपीओ सदर -2 के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ रेड की, जहां तीन मकान में देह व्यापार का गंदा खेल खेला जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से अबतक डेढ़ दर्जन लड़कियों को हिरासत में लिया है जबकि होटल संचालक सिहित कई पुरुषो को भी हिरासत में लिया गया है। हर कमरे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया गया है।
बता दें कि जहां पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है उस जगह से कुछ दूरी पर ही विश्व शांति स्तूप है जबकि पास में ही साढ़े 500 करोड़ की लागत से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय बन रहा है। ऐसे में ऐतिहासिक धरोहर को कलंकित करने वाले लोगों पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
