क्राइमबिहार

नगदी समेत 4 लाख के गहने ले उड़े चोर, घर में सोए रहे लोग, युवक से पूछताछ जारी…

Bihar Crime News: नगदी समेत 4 लाख के गहने ले उड़े चोर, घर में सोए रहे लोग, युवक से पूछताछ जारी…

मनेर ने इन दिनों पटना र बेख़ौफ होकर चोर घर में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के गश्ती पर सवाल उठ रहा है। मामला है शेरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत ब्रह्मचारी सवर्णा गांव में घर में सोए लोगों के कमरे की किल्ली लगाकर चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

मामले में पूछताछ कर

चोरों ने इस दौरान घर में रखे बक्सा लाकर अलमीरा को तोड़कर ₹10000 नगद समेत ₹400000 के सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। हालांकि किसी तरह पता लगाकर इस मामले में घर के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़कर मामले में पूछताछ कर रही है।

सोया हुआ था परिवार

मामले में बताया जा रहा है कि ब्रह्मचारी गांव निवासी चन्दन कुमार और उनके परिवार के लोग घर में सोए हुए थे इस बीच चोरों ने इन लोगों के कमरे की कुंडी- किल्ली बाहर से लगा दी। चोरों ने आराम से पूरे घर को खंगालते हुए बक्सा, लॉकर और अलमीरा का लॉक तोड़कर ₹10000 नगर समेत सोने और चांदी के करीब ₹400000 के गहने चोरी कर ले गए। चोरी की घटना में करीब आधा दर्जन की संख्या में चोर शामिल बताए जा रहे है।

चोरों ने चोरी के दौरान एक कमरे की कुंडी लगाना भूल गए थे। इस बीच चंदन के छोटे भतीजा देर रात रोने लगा। नींद से जगी इनकी भाभी ने देखा कि घर के सभी सामान बिखरा पड़ा है और घर के अन्य सदस्यों के कमरे में बाहर से कुंडी लगी है। सभी कमरे की कुंडी खोलकर लोगों को घटनाक्रम की जानकारी दी और लोगों ने मनेर पुलिस को सूचना दी।

एक को पकड़ा…

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान एक युवक को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। इस चोरी की घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है। चंदन ने बताया कि 2 माह पूर्व उसके घर में शादी समारोह हुआ था। जहां शादी में मिले गहने घर में रखे हुए थे। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत कर पुलिस से गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!