पहलगाम हमले के बाद से भारत पाकिस्तान को हर रोज जख्म देता जा रहा है. भारत ने इस बीच, शनिवार को एक और बड़ा फैसला कर लिया है. अब पाकिस्तान की फिर से कमर टूटने वाली है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/LC9OWw8PbcODjHNDESb4.jpg)
भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ होने वाले इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को पूर्ण रूप से रोक दिया है. इस आदेश के बाद से अब कोई भी चीज न तो पाकिस्तान जाएगी और न ही पाकिस्तान से आएगी. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात प्रतिबंध कर दिया गया है.
