क्राइमबिहारराजनीति

दानापुर विधायक रीतलाल यादव बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट, रंगदारी मांगने के मामले में किया था सरेंडर

भागलपुर,बेऊर जेल

दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव को पटना के बेऊर जेल से हटाकर भागलपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा कारणों और जेल के अंदर संभावित आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की रणनीति के तहत उठाया है।

यह कार्रवाई रंगदारी और धमकी के एक हाई-प्रोफाइल मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिसमें उनपर एक बिल्डर से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। जेल प्रशासन के इस कदम ने न केवल बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है, बल्कि रीतलाल के समर्थकों और विरोधियों के बीच नई बहस छेड़ दी है।

रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी।

पटना पुलिस ने इस मामले में 11 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपए नगद, 77 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, 4 पेन ड्राइव और जमीन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!