केंद्र की एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने आज कहा कि उन्हें रिवर्स माइग्रेशन कराना है, सिर्फ़ पलायन रोकना नहीं है।

मतलब कि सिर्फ़ बिहार से लोगों को रोज़ी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों के महानगरों में जाने से रोकना नहीं है, बल्कि जो लोग चले गए हैं, उन्हें फिर से वापस बिहार बुलाना है। चिराग पासवान ने कहा कि मैंने जब मुंबई में काम किया, तो मैंने देखा कि कैसे बिहार के लोग वहां जाकर पीड़ा भरी ज़िंदगी जीते हैं, इसीलिए मैंने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने हमेशा केंद्र की राजनीति की है, लेकिन मैं बिहार की राजनीति करूंगा। मैंने बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट का नारा दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार और बिहारी हैं। दूसरे प्रदेशों में बिहारियों को अपमानित किया जाता है। पीढ़ी दर पीढ़ी दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों को बिहार वापस लाना है। बिहार को दिल्ली-मुंबई जैसा चमचाता बनाना है। जब मुझे पहला मौका मिलेगा, मैं इस काम को करूंगा। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि कहां से लड़ेंगे आप विधानसभा चुनाव, तो उन्होंने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। चिराग पासवान ने कहा कि अरे बाबू, यह भी कोई पूछने वाली बात है।