
कटिहार में पुलिस पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल; पुलिस ने आत्मरक्षा में कई राउंड फायरिंग की,शराब तस्कर को छुड़ाने के प्रयास में थाने पर किया गया हमला।
कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र में शराब तस्कर को छुड़ाने के प्रयास में ग्रामीणों द्वारा थाने पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। इस हमले में थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। आत्मरक्षा के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि, पुलिस द्वारा फायरिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने देर शाम शराब तस्करी के आरोप में सुरज कुमार को गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच अहले सुबह सुरज के परिजन और गांववालों ने थाने पर हमला कर दिया। उन्होंने हाजत में बंद सुरज को छुड़ाने की कोशिश की।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की और कई लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है