
पटना के सदाकत आश्रम में आज महागठबंधन की दूसरी अहम् बैठक होने जा रही है. 1 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में होनेवाली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे. महागठबंधन के सभी दलों के प्रमुख मौजूद रहेंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर पहली ये पहली औपचारिक बैठक होगी. प्रदेश इकाई की तर्ज पर जिला और प्रखंड स्तर पर भी को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर फैसला लिया जाएगा.
तेजस्वी यादव समेत कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, वीआईपी से मुकेश सहनी समेत लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी CPM, CPI और CPI-M के नेता आज की बैठक में शामिल होंगे.17 अप्रैल को महागठबंधन की पहली बैठक राजद कार्यालय में 3 घंटे तक चली थी. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था. पिछली बैठक में भी कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने CM फेस पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे. CM फेस पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. उन्होंने कहा कि, ‘NDA में CM फेस को लेकर भारी कंफ्यूजन है.’
CM फेस पर तेजस्वी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सभी बातों पर सहमति बन चुकी है, थोड़े इंतजार का मजा लीजिए, एक ही दिन में सब बता दें क्या.’ पशुपति पारस के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ‘आने वाली बैठक में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बैठक के बाद कहा था कि, ‘कोआर्डिनेशन कमेटी में हर पार्टी से दो लोग होंगे- एक लीडर होंगे, एक सहयोगी. सभी लोगों को मिलकर एक डिसीजन लेना होगा. हमलोग ने कई पॉलिसी बनाई है. हमारे गठबंधन में कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है.’
पहली बैठक से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मांग की थी कि सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलनी चाहिए. सीमांचल और कोसी कांग्रेस की जमीन है. हम आग्रह करेंगे महागठबंधन में आरजेडी के नेताओं से कि इन इलाकों में बिना जाति- धर्म की राजनीति है. इसलिए कांग्रेस को अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए ताकि हम यहां एनडीए को हरा सकें.पप्पू यादव दलित नेता को सीएम का चेहरा बनाए जाने की मांग भी कर चुके हैं.’
