
सोना लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया. 1,800 रुपये की तेजी के साथ अब 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,600 रुपये हो गई है. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोने में निवेश बढ़ रहा है. अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध भी सोने की कीमतों को बढ़ा रहे हैं. चांदी 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. सोने-चांदी की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिल सकती है.
अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन में सोने की मांग और बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है.वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के रीजनल सीईओ सचिन के अनुसार इस साल सोना बहुत खास है. जनवरी से अब तक ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम 25% बढ़ गए हैं. यह 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है. भारत में भी सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं. 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई है. फिर भी लोगों का सोने पर विश्वास बना हुआ है.
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. शादियों का सीजन मई के अंत तक चलेगा. दिसंबर 2024 से सोना लगभग 29 फीसदी महंगा हो गया है. यानी, 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है.सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है. दुनिया भर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए लोग सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

