
बिहार में पुलिस वालों ने ही अपने साथी पुलिस वाले को गोली मार के हत्या कर दिया घटना बेतिया के पुलिस लाइन की जहां दोनों में मामूली विवाद के कारण एक पुलिस वाले ने दूसरे पुलिस वाले को अपने इंसाफ राइफल से 11 का गोली ठोक दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई खून से धरती लहू लहुवां हो गया यह घटना अपने आप में शर्मनाक निंदनीय है
जिस पुलिस वाले के हाथ में दूसरे के रक्षा करने की जिम्मेदारी होती है वहीं पुलिस वाले अगर इस तरह का काम करें फिर पुलिस वालों पर तो आम लोगों का भरोसा ही उठ जाएगा फिर यह आम लोगों की रक्षा कैसे करेंगे
मारा गया सिपाही सोनू और आरोपी सिपाही सर्वजीत है
बताया जा रहा हैँ कि मृतक सोनू भभुआ का रहने वाला है दोनों हाल फिलहाल स्थानांतरित होकर बेतिया आया था |