क्राइमबिहार

रीतलाल की रंगदारी ,गुंडा टैक्स दो या जान यादव हो तो क्या

Bihar,crime

हम आप ही की जाति से आते हैं।

पटना : हमने रीतलाल यादव से कहा कि हम आप ही की जाति से आते हैं। आपको चुनाव में वोट भी देते हैं, तो विधायक रीतलाल ने कहा कि हां, हां, तुम्हारे ही वोट से चुनाव जीतते हैं हम। पैसा तो देना होगा। स्टांप पेपर पर लिखकर दो। कुमार गौरव और राकेश कुमार ने बताया कि अगर दानापुर एरिया में घर बनाना है, तो बिना रीतलाल को गुंडा टैक्स दिए कोई घर नहीं बना सकता। जो गुंडा टैक्स नहीं देगा, उसे जान देनी होगी। जिन दो बिल्डर्स कुमार गौरव और राकेश कुमार की शिकायत पर आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव बेऊर जेल गए हैं, उन दोनों यादव भाइयों ने आज एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत में कई खुलासे किए हैं। दोनों ने बताया है कि रीतलाल यादव और उनके लोग रंगदारी को बाकायदा स्टैंप पेपर पर कर्ज के रूप में लिखवाकर लेते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप घर बनवा रहे हैं, तो आपको सारा सामान रीतलाल यादव के परिजनों से ही खरीदना होगा। यहां भी इनडायरेक्ट रंगदारी देनी होगी। दो ट्रक गिराएंंगे और चार ट्रक का पैसा मांगेंगे, अब भला पूछने की हिम्मत कौन करेगा कि दो ही ट्रक गिराया था, चार ट्रक का पैसा क्यों मांग रहे हो। दोनों बिल्डर गौरव और राकेश बेहद डरे हुए हैं, लेकिन गौरव और राकेश से ज्यादा डरे हुए हैं दोनों के परिवार के लोग। दोनों कारोबारियों ने बताया कि उनके घर की रेकी की जा रही है। कुछ भी हो सकता है। दोनों ने कहा कि जाति की बात सब झूठी है। किसी एक यादव नेता का हमें मदद के लिए फ़ोन नहीं आया। पुलिस अगर हमारे साथ नहीं खड़ी होती, तो पता नहीं हमारा क्या होता। गौरव और राकेश ने कहा कि हम रीतलाल यादव को पहले भी रंगदारी दे चुके हैं। 2024 में 50 लाख रुपए मांगे गए थे। हमने बहुत हाथ-पैर जोड़ा, तो 30 लाख रुपए पर डील डन हुई। हमने चार लाख रुपए दे भी दिए थे। बार-बार पैसा कहां से लाते, तंग हो गए, तो पुलिस के पास गए। हमारे परिवार के लोग बहुत डरे हुए हैं। विधायक ने हमसे 1000 रुपए के स्टैंप पेपर पर लिखवाकर रख लिया है कि 30 लाख रुपए का कर्ज़ हमलोगों ने उनसे लिया है। कोथवां में हमारे 38 प्लैट बन रहे हैं। बहुत हाथ-पैर जोड़ने के बाद भी वे प्रति फ्लैट एक लाख रुपए मांग रहे हैं। इस इलाके के यादव रीतलाल यादव से बुरी तरह त्रस्त हैं। गौरव और राकेश ने रीतलाल यादव पर आरोप लगाया कि रीतलाल यादव ने अपने ही साथी दही गोप का पैसे के लिए मर्डर करवा दिया। पुलिस ने हमें सरकारी बॉडीगार्ड दिया है। साथ ही, पुलिस की तरफ़ से यहां पिकेट बनाने का आश्वासन दिया गया है, ताकि इलाके में कोई गुंडागर्दी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!