
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने जोर देते कहा कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के अपने प्रस्तावित दौरे को कुछ दिनों के स्थगित लिए स्थगित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं, और शांति बहाली के उपाय किए जा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार कुछ हिंसा पीड़ितों को राजभवन लेकर पहुंचे थे, जहां राज्यपाल ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपने मुर्शिदाबाद दौरे का ऐलान किया था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से अपील की कि वे मुर्शिदाबाद जिले का दौरा कुछ समय के लिए टाल दें. सीएम ने कहा, “मैं राज्यपाल से अपील करूंगी कि वे कुछ और दिनों का इंतजार करें, क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं. स्थिति सामान्य हो रही है.” ममता बनर्जी ने बताया कि राज्यपाल कल (शुक्रवार) को मुर्शिदाबाद जाएंगे
हिंसा पीड़ितों की राज्यपाल से करवाई गई मुलाकात
बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुए दंगों के कारण बेघर हुए लोगों के एक समूह को राज भवन ले जाकर राज्यपाल से मुलाकात करवाई थी. इन पीड़ितों ने राज्यपाल को अपनी दुखद गाथा सुनाई.
पीड़ितों से मिलने के बाद राज्यपाल ने अपने प्लान का किया ऐलान
पीड़ितों से मिलने के बाद राज्यपाल बोस ने कहा, “मुर्शिदाबाद के पीड़ित यहां आए और उनकी कहानियां दिल को छू लेने वाली हैं. मैं जमीनी हकीकत देखने खुद जाऊंगा और उसके बाद ही अपनी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को सौंपूंगा. केंद्रीय बल भी स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए आगे कदम उठाए जाएंगे.”


