महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव बने कोऑर्डिनेशन के अध्यक्ष
बिहार,महागठबंधन
आरजेडी दफ्तर में महागठबंधन के सभी घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक
पहली बार आरजेडी दफ्तर में महागठबंधन के सभी घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक हुई.इस बैठक के बाद महागठबंधन के नेताओं ने एकसाथ प्रेस से बात की.तेजस्वी यादव ने कहा कि हर विषय पर चर्चा हुई है. बिहार के लोगों की क्या चिंता है जो मुद्दे हैं उसे पर चर्चा हुई है नौजवान महिला बुजुर्ग गरीबी पलायन के साथ-साथ सभी मुद्दे पर चर्चा हुई है.बिहार के लोगों में बड़ा गुस्सा नाराज भी है. 20 साल की सरकार से.तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो स्थिति है उसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिहार आते हैं उनको जवाब देना चाहिए. नीतीश कुमार उसके दोषी के साथ-साथ खासकर भारतीय जनता पार्टी दोषी है प्रधानमंत्री ने लोगो ने ठगने का काम किया.पूरा महागठबंधन जनता के लिए एक साथ जाएगा. हर मुद्दे पर मजबूती के साथ लड़ेंगे. गरीब और जनता की सरकार बनाएंगे.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि इंडिया गठबंधन यूनिटी और क्लेरिटी के साथ बिहार में चुनाव लड़ेगी. जनता के मुद्दों के इंडिया गठबंधन जनता की आवाज बनकर मोदी जी अमित शाह मुख्यमंत्री से जनता के मुद्दों पर सवाल करेंगे मुद्दों से इधर-उधर मोदी जी को भटकने देंगे अमित शाह जी को भटकने देंगे और ना कुछ आपके मीडिया के साथी जो एजेंडा पर नहीं बात करते हैं ना उनको भटकने देंगे.कृष्णा ने बैठक में लिए गये फैसलों को सही ढंग से लागू करने के लिए इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे.
विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव होंगे.वीआइपी पार्टी के संस्थापक मुकेश साहनी ने कहा कि हम लोग एक साथ बैठे हैं अब हम लोग जनता की लड़ाई लड़ेंगे. 2005 से पहले की बात मत कीजिए अभी की बात कीजिए अभी क्या हो रहा है.मुकेश सहनी का इंडिया के नेताओं को चलेंगे 2005 से पहले की बात करना है तो आंकड़ा लेकर आई हम चर्चा करने की तैयार हैं भारतीय जनता पार्टी के बिहार के नेता गलत सलत अथवा उड़ाते हैं झूठ बोलते हैं इनको झूठ बोलने का मैडम मिल जाएगा. हम पूरी तरीके से महागठबंधन के साथ है रहेंगे. हम लोग पूरे बिहार में सरकार बनाएंगे लालू प्रसाद यादव के विचारधारा से सरकार बनाएंगे. महागठबंधन की बैठक में भरने में बदलो सरकार बचाओ बिहार का नारा दिया गया
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमिटी बन गई है.सीट बटवारा इंडिया गठबंधन के सुप्रीमो तेजस्वी यादव करेगें. इंडिया गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है.एनडीए गठबंधन में कंफ्यूजन है. क्योंकि अलग-अलग लोग बिहार में अलग-अलग लोगों को मुख्यमंत्री बनाने की बात एनडीए के लोग कर रहे हैं.तेजस्वी यादव का बड़ा बयान उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा उन्होंने कहा कि हम लोग एक साथ हैं हम लोग एक साथ रहेंगे इंतजार का मजा लीजिए और सवाल अब भाजपा से जाकर पूछिए क्योंकि भाजपा की टेंशन बढ़ने वाली है जो भी निर्णय होगा हम लोग साथ करेंगे बुलाकर बताएंगे.तेजस्वी यादव ने पशुपति पारस को लेकर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि आगे की बैठक में हम लोग पशुपति पारस को लेकर बड़ा फैसला लेंगे.