राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने कहा हैँ कि राजद चुंकि एक मजबूत पार्टी हैँ बिहार में जो पिछड़े दलितों और अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करता हैँ
राजद को अपने वोट बैंक को टूटने से बचाने का हरसंभव प्रयास अभी से करना चाहिए क्योंकि यही राजद का मूल आधार वोट हैँ सवर्ण मतदाताओं का रुझान सिर्फ भाजपा की ओर हैँ इसलिए स्वर्ण वोट के पीछे भागने से फायदा नहीं नुकसान ही होगा
राजद अपने वोट बैंक को क़ायम रख ले फिर दो तिहाई बहुमत से जीतने में कोई बाधा नहीं रह जाएगा |
दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक मूल आधार वोट बैंक को क़ायम रखे