सी सर्वे में तेजस्वी अब भी पहली पसंद
बिहार में होने वाले विधान सभा का चुनाव होनेवाला हैँ राजनीतक सरगर्मी तेज हैँ सब पार्टी अपने अपने दाव खेल रही हैँ इसी बीच पुनः सी वोटर सर्वे का रिजल्ट में पुनः तेजस्वी यादव जनता की पहली पसंद बने हुए हैँ जबकि नीतीश कुमार तीन पायदान नीचे लुढ़के है जहाँ जनता का 37% समर्थन तेजस्वी यादव को मिला हैँ वहीं नीतीश कुमार 15% से 12% पर आ गए हैँ |
जनता अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना नहीं चाहती उसका कारण उनकी मानसिक स्थिति के साथ लॉ एन्ड आर्डर की हालत नाजुक भी बताई जा रही हैँ |
तेजस्वी यादव को बिहार की जनता मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती हैँ क्योंकि तेजस्वी जो वादा किया पूरा करके दिखाया हैँ जिसका असर आम जनता ख़ासकर पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग के वोटरों पर ज्यादा हैँ वहीं गरीब और बेरोजगार सवर्ण वोटर के बीच भी तेजस्वी यादव खासे लोकप्रिय हैँ
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने सी वोटर सर्वे में मुख्यमंत्री के लिए नंबर 1चुने जाने पर बधाई दी हैँ और कहा हैँ कि गरीब और बेरोजगारों को तेजस्वी से काफी उम्मीद हैँ |