
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने NDA से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है.उन्होंने अम्बेडकर जयंती के दिन खुले मंच से कहा कि उनकी पार्टी का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से कोई नाता नहीं रहेगा. पूर्व सांसद सूरज भान सिंह ने चिराग Paswan को धमकी तक दे डाली.उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों की सच्चाई उन्हें पता है. समय आने पर सबकी पोल खोलेंगे.सूरजभान सिंह ने कहा कि इनके परिवार में जो टूट और पुट है, वो पारस जी और राजकुमार ही बताएंगे. हम तो कुछ जानते ही नहीं है.जेडीयू और बीजेपी वाले बताएंगे. हम तो कही बीच में है नहीं.
पटना के बापू सभागार में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह और पार्टी के संकल्प महासम्मेलन में दोनों पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना की ओर से किया गया था.पशुपति पारस ने कहा कि मैं खुले मंच से इसकी घोषणा करता हूं कि आज से हमारा NDA से कोई संबंध नहीं है. हम अब एक नया बिहार बनाएंगे और राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत करेंगे. जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आएगा निर्णय लेंगे.जिस गठबंधन समय उचित सामान मिलेगा वहां जाएंगे.